#Haryana #NewMetro #CyberCity<br />हरियाणा को केंद्र सरकार ने एक और मेट्रो कॉरिडोर का तोहफा दिया है। सार्वजनिक निवेश बोर्ड ने गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी के बीच 28.5 किलोमीटर लंबी मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी दे दी है। इसे योजना के जरिए पूरे गुरुग्राम शहर को कवर किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की सबसे खास बात यह होगी इससे लोग IGI हवाई अड्डे तक भी जा सकेंगे।<br />